जयपुर, छह फरवरी (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास दूदू कस्बे में बृहस्पतिवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह हादसा एक रोडवेज बस द्वारा कार (इको) को टक्कर मार देने के कारण हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि टायर फटने के कारण बेकाबू हुई बस घूमकर दूसरी तरफ आ गई और उसने एक कार को टक्कर मार दी।
खंडेलवाल ने बताया कि कार में सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौखमपुरा में बृहस्पतिवार अपराह्न पौने चार बजे हुआ।
भाषा कुंज पृथ्वी पवनेश राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.