scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमविदेशबांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की गतिविधियों को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया

बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की गतिविधियों को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया

Text Size:

ढाका, छह फरवरी (भाषा) बांग्लादेश ने बृहस्पतिवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भारत प्रवास के दौरान दिये गये ‘‘झूठे और मनगढ़ंत बयानों’’ को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी।

यह घटनाक्रम हसीना द्वारा बुधवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए भाषण के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने देशवासियों से मौजूदा शासन के खिलाफ संगठित तौर पर प्रतिरोध का आह्वान किया था।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने भारत सरकार के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा सोशल मीडिया समेत विभिन्न मंचों पर लगातार की जा रही ‘‘झूठी मनगढ़ंत टिप्पणियों और बयानों’’ को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिससे बांग्लादेश में अस्थिरता का माहौल पैदा हो रहा है।

बयान के अनुसार ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपे गए विरोध पत्र में बांग्लादेश ने ‘‘गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति’’ जताई है और कहा कि इस तरह के बयान देश के लोगों की ‘‘भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं’’।

मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ऐसी गतिविधियां ‘‘बांग्लादेश के प्रति शत्रुतापूर्ण कृत्य हैं और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के प्रयासों के लिए अनुकूल नहीं हैं।’’

हसीना (77) पिछले साल पांच अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वह छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश से भारत चली गई थीं। इन व्यापक प्रदर्शन के बाद उनकी अवामी लीग की 16 साल पुरानी सरकार गिर गयी थी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments