scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशपटना में होटल के बाहर विस्फोटक रखे जाने की धमकी की सूचना फर्जी है: पुलिस

पटना में होटल के बाहर विस्फोटक रखे जाने की धमकी की सूचना फर्जी है: पुलिस

Text Size:

पटना, छह फरवरी (भाषा) पटना के एक होटल के बाहर विस्फोटक रखे जाने के बारे में मिली सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उक्त होटल को इस बारे में धमकी भरा ईमेल मिला था।

पुलिस ने बताया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास स्थित उक्त होटल को एक जनवरी को ईमेल के जरिए सूचना मिली थी कि होटल के प्रवेश द्वार के बाहर विस्फोटक रखा है, जिसके बाद पुलिस की संबंधित शाखाओं ने तत्काल कार्रवाई की।

गांधी मैदान के थाना प्रभारी (एसएचओ) सीताराम प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया… जिसने तुरंत होटल के प्रवेश द्वार सहित परिसर की जांच की और पाया कि यह एक फर्जी धमकी भरा ईमेल था। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’’

एसएचओ ने कहा कि जांच अधिकारी फर्जी धमकी भरे ईमेल के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘याकूब मेमन नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए इस धमकी भरे ईमेल पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त होटल पहुंचकर क्षेत्र की गहन जांच की।’’

भाषा अनवर संतोष सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments