नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) सरकार ने तेल रहित चावल भूसी के डी-आयल्ड केक (डीओसी) के निर्यात पर प्रतिबंध इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
तेल रहित चावल भूसी डीओसी, मवेशियों और मुर्गी के चारे के निर्माण का एक प्रमुख घटक है।
इसपर पहली बार जुलाई, 2023 में प्रतिबंध लगाया गया था और समय-समय पर इसे बढ़ाया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘‘तेल रहित चावल भूसी (डीओसी) के निर्यात पर 30 सितंबर, 2025 तक प्रतिबंध है।’’
विशेषज्ञों के अनुसार, देश में दूध की कीमतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण चारे की कीमतों में वृद्धि है और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से घरेलू बाजार में उत्पाद की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जिससे कीमतों पर लगाम लग सकती है।
एक अनुमान के मुताबिक, मवेशियों के चारे में करीब 25 प्रतिशत चावल भूसी का इस्तेमाल होता है।
भाषा राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.