मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) एक महिला से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कोरियोग्राफर को दुबई भागने की कोशिश करते समय यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर शिकायतकर्ता को कथित तौर पर धोखा देने वाले जय कुमार नायर को मंगलवार रात हिरासत में ले लिया गया।
ओशिवारा पुलिस ने नकली आभूषणों का कारोबार करने वाली दीप्ति असीजा की शिकायत पर नायर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
महिला ने बताया कि वह एक दोस्त के जरिए नायर के संपर्क में आई थी जो नायर का भी दोस्त था। नवंबर 2022 में महिला ने उसे छह लाख रुपये और फिर दो किस्तों में 14 लाख रुपये दिए। नायर ने कथित तौर पर उसे निवेश पर अच्छे मुनाफा का आश्वासन दिया था।
पुलिस ने नायर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। हालांकि, पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया था।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जब नायर मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा और दुबई जाने के लिए आव्रजन कर्मचारियों के पास गया तो उसे रोक दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ओशिवारा पुलिस ने नायर को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.