बीजिंग, पांच फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ उनके देश की दोस्ती में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन आतंकवादी हमलों से यह टूटेगी नहीं।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वार्ता की शुरुआत में उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान और चीन हमेशा दोस्त रहेंगे, स्थायी दोस्त।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे दुनिया में कितना भी आतंकवाद हो, कितने भी मुद्दे क्यों न सामने आएं, चीन के लोगों के साथ मैं खड़ा रहूंगा, पाकिस्तान के लोग खड़े रहेंगे।’’
चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के तहत हजारों चीनी श्रमिक पाकिस्तान में सड़क और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य व्यापारिक मार्गों में सुधार करना और शेष विश्व के साथ चीन के संबंधों को गहरा करना है।
हाल के वर्षों में हुए हमलों में चीनी श्रमिकों को भी निशाना बनाया गया है जिनमें पिछले वर्ष दो अलग-अलग हमलों में मारे गए सात लोग भी हैं। इन हमलों के मद्देनजर चीन में इन श्रमिकों को लेकर चिंता बढ़ गयी है।
जरदारी मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए पूर्वोत्तर के शहर हार्बिन भी जाएंगे।
जरदारी ने कहा कि कई शक्तियां ‘चीनी भाइयों’ पर हमला करके दोनों देशों के बीच संबंधों को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।
शी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी मित्रता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाकर आपसी संबंधों के लिए एक आदर्श स्थापित किया है।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.