scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशबिहार में पीएमएवाई-यू के तहत लगभग डेढ़ लाख घरों का निर्माण पूरा

बिहार में पीएमएवाई-यू के तहत लगभग डेढ़ लाख घरों का निर्माण पूरा

Text Size:

पटना, पांच फरवरी (भाषा) बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत लगभग डेढ़ लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि एक लाख से अधिक का कार्य जारी है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के गरीबों के लिए उनका खुद का आवास सुनिश्चित करने की योजना पर काम कर रही है। वर्तमान में पीएमएवाई-यू के तहत कुल 2,64,604 घरों के निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है जिनमें से 1,48,630 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि 1,17,974 का निर्माण जारी है।’’

बयान के अनुसार पिछले तीन माह में 41,080 नये घरों का निर्माण किया गया है तथा 228 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

इसमें कहा गया कि अगस्त 2025 तक बाकी घरों के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बयान के मुताबिक राज्य के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों में पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कार्य जारी है जिसके तहत अब तक कुल 2,37,139 परिवारों का सर्वेक्षण हो चुका है। इसमें बताया गया कि सर्वेक्षण का काम फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले चार वर्षों में प्रदेश के सभी पात्र परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए।

भाषा अनवर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments