scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमखेलआईजीएफ ने आईजीयू चुनावों में आईओए के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई

आईजीएफ ने आईजीयू चुनावों में आईओए के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ (आईजीएफ) ने भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के चुनावों में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के हस्तक्षेप और हरीश कुमार शेट्टी के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट को मान्यता देने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि महासंघ की चुनाव प्रक्रिया आईओए के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है।

आईओए ने 30 दिसंबर को जारी एक पत्र में ब्रिजिंदर सिंह की अगुवाई वाली संस्था को अमान्य घोषित करते हुए शेट्टी के नेतृत्व वाले आईजीयू को मान्यता दे दी थी।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में आईजीएफ के कार्यकारी निदेशक एंटनी स्कैनलॉन ने कहा कि विश्व संस्था 15 दिसंबर को हुए चुनाव में सिंह गुट की जीत का पूरा समर्थन करती है।

शेट्टी और सिंह ने अलग-अलग चुनाव अधिकारी (आरओ) के अधीन अलग-अलग चुनाव और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित कीं।

शेट्टी गुट का चुनाव इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओपी गर्ग की देखरेख में संपन्न हुआ, जबकि सिंह को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रामेश्वर मलिक की देखरेख में किए गए चुनाव में फिर से अध्यक्ष चुना गया था।

स्कैनलॉन ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘हम हाल की वार्षिक आम बैठक और हमारे राष्ट्रीय महासंघ के सदस्य भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के पदाधिकारियों के चुनाव में आपके और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के हस्तक्षेप पर कड़े शब्दों में आपत्ति व्यक्त करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनाव अधिकारी एचजे रामेश्वर सिंह मलिक द्वारा घोषित और युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा अनुमोदित पदाधिकारियों को मान्यता देते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि ना तो आईओए और ना ही आईओए के अध्यक्ष के रूप में आपके पास आईजीयू की वार्षिक आम बैठक और उसकी चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार है।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments