जालंधर, पांच फरवरी (भाषा) ‘द नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन’ (एनएपीए) ने बुधवार को पंजाब सरकार से अमेरिका से निर्वासित किये जा रहे युवक और युवतियों की सहायता के लिए पुनर्वास कोष स्थापित करने का आग्रह किया।
एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने एक बयान में कहा कि निर्वासितों के प्रति सहायता और संसाधनों की कमी राज्य के लिए गंभीर सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का कारण बन सकती है।
उन्होंने पंजाब सरकार को आगाह किया कि इस बढ़ते संकट से निपटने में अगर लापरवाही की जाती है तो राज्य के लिए और अधिक समस्याएं पैदा होंगी, जिससे बेरोजगारी, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और अवैध गतिविधियों में शामिल होने की आशंकाएं बढ़ेंगी।
यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब इस तरह की खबरें हैं कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने वाला है।
चहल ने कहा, ‘‘इनमें से कई युवा बेहतर भविष्य के ख्वाब लेकर अपने घर से निकलते हैं, लेकिन आव्रजन चुनौतियों के कारण खुद को निर्वासित पाते हैं। वे बिखरी उम्मीदों, वित्तीय संकट और मनोवैज्ञानिक आघात के साथ लौटते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की जिम्मेदारी है कि उनका उचित पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए और उन्हें एक बार फिर समाज की मुख्यधारा में लाया जाए।’’
उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे लोगों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों, रोजगार के अवसरों और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए धन आवंटित करने का आग्रह किया।
चहल ने कहा, ‘‘यह केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं बल्कि एक सामाजिक समस्या है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अभी कोई कदम उठाने में नाकाम रहते हैं तो परिणाम न केवल युवाओं के लिए, बल्कि पंजाब के सामाजिक ताने-बाने और समग्र अर्थव्यवस्था के लिए नाकारात्मक होंगे।’’
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.