scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशएनएमसी ने मरीजों को चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत करने की अनुमति दी

एनएमसी ने मरीजों को चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत करने की अनुमति दी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने चिकित्सकीय लापरवाही या पेशेवर कदाचार से संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ मरीजों की शिकायतों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मरीज राज्य आयुर्विज्ञान परिषदों (एसएमसी) के निर्णयों के खिलाफ एनएमसी के नैतिकता और आयुर्विज्ञान पंजीकरण बोर्ड (ईएमआरबी) में अपील दायर कर सकते हैं।

एनएमसी सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि यह निर्णय 2023 में आयोग की बैठक में लिया गया, जिसे अभी औपचारिक रूप दिया जाना है।

डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित बैठक में सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया था। यह निर्णय लिया गया कि मरीजों को भी चिकित्सकों के खिलाफ एसएमसी में अपील करने का अधिकार है और यदि वे एसएमसी के निर्णयों से संतुष्ट नहीं हैं तो वे एनएमसी में अपील कर सकते हैं।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments