कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसके पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए बुधवार को एक विशेष अदालत में सुनवाई शुरू होने की संभावना है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले सप्ताह अलीपुर स्थित विशेष अदालत के समक्ष इससे संबंधित सभी दस्तावेज पेश किए। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
विशेष अदालत के न्यायाधीश ने मंगलवार को कार्यवाही के दौरान कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए सुनवाई बुधवार को शुरू होगी।
आपराधिक कार्यवाही में आरोप तय करना वह चरण है जहां अदालत अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रथम दृष्टया साक्ष्य और आरोपों के आधार पर किसी व्यक्ति पर औपचारिक रूप से किसी विशेष अपराध का आरोप लगाती है।
घोष उस समय आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य थे, जब पिछले वर्ष नौ अगस्त को सेमिनार कक्ष में एक चिकित्सक का बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।
चिकित्सक का शव मिलने के करीब तीन सप्ताह बाद सीबीआई ने दो सितंबर को घोष और तीन अन्य को चिकित्सा संस्थान में कथित वित्तीय कदाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.