scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमखेलएक श्रृंखला पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती: गिल

एक श्रृंखला पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती: गिल

Text Size:

नागपुर, चार फरवरी (भाषा) भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में हार को लेकर टीम के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब श्रृंखला टीम को परिभाषित नहीं करती है और लंबे अंतराल के बाद इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी टीम की आलोचना करना अनुचित है।

  भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की श्रृंखला में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम का इस परिणाम से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक दशक पुराना दबदबा खत्म हो गया।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और खुद गिल जैसे प्रमुख खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने से पहले अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में लौटने के लिए तैयार हैं।

गिल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘एक श्रृंखला पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में कई श्रृंखलाओं और टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेलने में विफल रहे। हमने हालांकि कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला। टीम को उस दौरे के आखिरी दिन किस्मत का साथ नहीं मिला क्योंकि (जसप्रीत) बुमराह चोटिल थे। हम अगर वह मैच जीतते तो श्रृंखला बराबरी पर छूटती और हम ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखते। ऐसे में अभी इस तरह की बातें नहीं हो रही होती।’’

दायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ एक मैच एक दिन किसी को परिभाषित नहीं करते है। हम वहां (ऑस्ट्रेलिया ) दो बार जीते है। हम पिछले कुछ समय में एक विश्व कप जीते है और एक अन्य विश्व कप के फाइनल में पहुंचे है। हम इस तरह के परिणाम को दिमाग में रखना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक हार से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने घरेलू श्रृंखला में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। यह पहली बार था जब किसी टीम ने भारत का उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments