scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमखेलचैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की सफलता के लिए कोहली और रोहित की फॉर्म महत्वपूर्ण: रैना

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की सफलता के लिए कोहली और रोहित की फॉर्म महत्वपूर्ण: रैना

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और लंबे समय से टीम के उनके साथी विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हों लेकिन उनका फॉर्म आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता की कुंजी होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगी और नौ मार्च तक चलेगी। भारत हाइब्रिड मॉडल समझौते के अनुसार अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

रैना ने प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के बाद काफी सुधरा है। तब से उन्होंने 119-120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिससे वह भारत के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित और विराट के लिए मैं कहूंगा कि जब आपके पास पिछले अच्छे प्रदर्शनों का मजबूत रिकॉर्ड होता है तो यह आपको बहुत आत्मविश्वास देता है। वे एक-दूसरे का अच्छा साथ देते हैं और दोनों में बड़ी पारियां खेलने का कौशल है। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान को बहुत फायदा होगा।’’

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।

स्पिन विभाग और टीम संयोजन के बारे में रैना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (रविंद्र) जडेजा निश्चित रूप से खेलेंगे क्योंकि वनडे में वह काफी प्रभावी हैं। कुलदीप (यादव) ने चोट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन हमारे पास अक्षर पटेल भी है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुबई की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलेगा लेकिन स्पिन गेंदबाज भी अहम भूमिका निभाएंगे इसलिए कुलदीप, अक्षर और जडेजा को शीर्ष फॉर्म में होना चाहिए। रोहित द्वारा चुना गया टीम संयोजन महत्वपूर्ण होगा।’’

चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है और रैना का मानना ​​है कि इससे कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले मैदान समय बिताने का मौका मिलेगा।

तीन एकदिवसीय मुकाबले नागपुर, अहमदाबाद और कटक में खेले जाएंगे जहां पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनते हैं।

आगामी श्रृंखला पर अपने विचार साझा करते हुए रैना ने कहा कि रोहित को शुरू से ही गेंदबाजों पर हमला करना जारी रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उन्हें 2023 में पिछले एकदिवसीय विश्व कप में भी सफलता मिली थी।

रैना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित को आक्रामक होकर खेलना चाहिए। आपने देखा कि उन्होंने एकदिवसीय विश्व कप में कैसे बल्लेबाजी की – यहां तक कि वह फाइनल में भी आक्रामक होकर खेले थे। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि उनका दृष्टिकोण वही रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सवाल यह है कि उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। क्या वह शुभमन (गिल) होंगे? मुझे याद है, जब भी वे साथ खेलते हैं तो वे आक्रामक इरादे रखते हैं।’’

भाषा

सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments