इस्लामाबाद, तीन फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मंगलवार को पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर चीन जाएंगे।
जरदारी चीन की यात्रा के दौरान चीनी नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिसमें आर्थिक और व्यापार सहयोग, सुरक्षा सहयोग और अरबों डॉलर के आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति जरदारी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर बीजिंग की यात्रा पर जा रहे हैं। उसने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने विदेश कार्यालय के हवाले से कहा कि उनकी ‘‘चर्चा में पाकिस्तान-चीन संबंधों का पूरा आयाम शामिल होगा, जिसमें आर्थिक और व्यापार सहयोग, आतंकवाद-रोधी और सुरक्षा सहयोग, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और भविष्य की कनेक्टिविटी पहलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।’’
उसने कहा कि दोनों पक्ष क्षेत्रीय और वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.