भुवनेश्वर, तीन फरवरी (भाषा) ओडिशा एफसी ने आखिरी क्षणों में इसाक वानलालरूआत्फेला के गोल के दम पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में सोमवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।
अलाएद्दीन अजारेई ने मैच 67वें और 83वें मिनट में गोल कर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को दो बार बढ़त दिलायी लेकिन वानलालरूआत्फेला ने 79वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। उन्होंने छह मिनट के स्टॉपेज टाइम के तीसरे मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया।
दो बार बढ़त लेकर ड्रा खेलने वाली नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 19 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और चार हार से 29 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर कायम है। ओडिशा एफसी 18 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और पांच हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है।
भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.