इस्लामाबाद, तीन फरवरी (भाषा) अशांत उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पिछले सप्ताह एक अभियान के दौरान मारे गए चार आतंकवादियों में अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत के डिप्टी गवर्नर का बेटा भी शामिल था। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह बात कही।
आतंकवाद रोधी अभियान अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची क्षेत्र में चलाया गया।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अभियान में एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी से संबंधित एक अफगान नागरिक का मारा जाना अफगान सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच सांठगांठ का ठोस प्रमाण है।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, ‘‘मारे गए लोगों में अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत के डिप्टी गवर्नर का बेटा भी शामिल था। उसकी पहचान बदरुद्दीन उर्फ यूसुफ के रूप में हुई।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.