scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशअर्थजगतएयरटेल के गोपाल विट्टल जीएसएमए बोर्ड के कार्यवाहक चेयरपर्सन बने

एयरटेल के गोपाल विट्टल जीएसएमए बोर्ड के कार्यवाहक चेयरपर्सन बने

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल को जीएसएमए बोर्ड का कार्यवाहक चेयरपर्सन बनाया गया है। सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। विट्टल अभी तक जीएसएमए के डिप्टी चेयरपर्सन थे।

यह नियुक्ति टेलीफोनिका के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोस मारिया अल्वारेस-पैलेट के कंपनी से इस्तीफे के बाद हुई है। इस्तीफे के कारण वह अब जीएसएमए के पद पर बने नहीं रह सकते थे।

एयरटेल ने बयान में कहा कि विट्टल को जीएसएमए बोर्ड का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

गोपाल को हाल ही में जीएसएमए बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन के रूप में फिर से चुना गया था। इस संगठन में दूरसंचार सेवा प्रदाता, हैंडसेट और उपकरण विनिर्माता, सॉफ्टवेयर कंपनियां, उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियां शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments