scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलअंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में खेलेंगे गेल, एनटिनी और पनेसर

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में खेलेंगे गेल, एनटिनी और पनेसर

Text Size:

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, मखाया एनटिनी और मोंटी पनेसर 22 फरवरी से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र में खेलने के लिए तैयार हैं।

गेल, एनटिनी और पनेसर क्रमशः वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता 22 फरवरी से 16 मार्च तक नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में आयोजित की जाएगी।

गेल ने एक बयान में कहा, ‘‘आईएमएल उन बड़े पलों को फिर से जीने और खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने का एक शानदार मंच है। मैं इस लीग में यूनिवर्स बॉस (गेल यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं) की ऊर्जा लाने के लिए तैयार हूं।’’

एनटिनी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह पुनर्मिलन यादगार होने वाला है। हम जो क्रिकेट खेलेंगे वह कड़ा और शानदार होगा। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक पार्टी है।’’

भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने इससे पहले टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी। टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित छह टीम भाग लेंगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments