scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशपॉलिसी के नाम पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी

पॉलिसी के नाम पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी

Text Size:

फरीदाबाद (हरियाणा), दो फरवरी (भाषा) फरीदाबाद में पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर एक व्यक्ति के साथ तीन करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर उसने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मच्छगर गांव के निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि 2015 में उसके पास राजेश मेहरा नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आपको आईडीबीआई फेडरल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके दो लाख रुपए इस बैंक में जमा है, इसके अलावा आपकी तीन पॉलिसी भी बैंक में चल रही है लेकिन उनमें आपको रिटर्न बहुत कम मिल रहा है।

प्रवक्ता के अनुसार फोनकर्ता ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह उसके अनुसार पॉलिसी लेता है तो उसे ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा और कुछ सालों में उसका पैसा दोगुणा हो जाएगा।

पीडि़त ने पुलिस को बताया कि राजेश मेहरा ने एजेंट रवि से उसकी बात कराई और फिर एजेंट उसे रेलिगेयर की तीन पॉलिसी के पेपर देकर चला गया। इस एजेंट ने उसको कहा कि आपको कुछ और पॉलिसी करानी पड़ेगी, जिसका भुगतान सीधा आपके खाते से बैंक के खाते में किया जायेगा।

पीडि़त ने बताया कि इसके बाद जब जब उनका पैसा निवेश करने के लिए फोन आता, वह बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर देता था। छह जनवरी को रवि का उसके पास पैसे के लिए फोन आया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने रवि से अपनी पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन रवि ने जानकारी देने की बजाय बात को टालमटोल कर दिया। तब शिकायतकर्ताको पता चला कि उसके साथ पॉलिसी पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी की गई है।

पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर राजेश मेहरा और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

भाशा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments