scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा तीसरी जीत की कर रहे कोशिश

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा तीसरी जीत की कर रहे कोशिश

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मैदान में उतरे मनजिंदर सिंह सिरसा को 2013में राजौरी गार्डन सीट जीतकर कांग्रेस के वर्चस्व को समाप्त करने और 2017 के उपचुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप)से निर्वाचन क्षेत्र छीनने का श्रेय दिया जाता है।

आसन्न विधानसभा चुनाव में 52 वर्षीय सिरसा कांग्रेस और आप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह तीसरी बार राजौरी गार्डन की सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजौरी गार्डन से दो बार के विधायक सिरसा से जब पूछा गया कि यदि वह जीतते हैं तो उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जीतने के बाद मेरा ध्यान इस निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा इसकी सड़कों को बेहतर एवं स्वच्छ बनाने पर होगा।’’

सिरसा ने कहा, ‘‘इस निर्वाचन क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। दूसरी समस्या टूटी और गंदी सड़कें हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘पूरे निर्वाचन क्षेत्र में कूड़ा फैला हुआ है। हर जगह लटकते तार यहां की एक और बड़ी समस्या है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि राजौरी गार्डन सीट को केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया जाना चाहिए।

यह सीट 1993 से कांग्रेस के पास थी, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में सिरसा ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के उम्मीदवार के तौर पर धनवंती चंदेला को भारी मतों से हराया। तब से कांग्रेस यह सीट जीतने में विफल रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि सिरसा का मुकाबला एक बार फिर सत्तारूढ़ आप की मौजूदा विधायक धनवंती चंदेला से होगा जो 12 साल के अंतराल के बाद चुनाव मैदान में हैं। धनवंती चंदेला 2019 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुई थीं।

भाजपा उम्मीदवार का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार धर्मपाल चंदेला से भी है। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार शशि प्रभा समेत कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा और धनवंती चंदेला दोनों पांच सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति क्रमशः 248.85 करोड़ रुपये और 109.90 करोड़ रुपये है।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

दिसंबर 2019 में शिअद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिरसा राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार विजयी हुए हैं।

सिरसा को 2013 में जीत मिली थी लेकिन 2015 के चुनावों में वह अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए आप के जरनैल सिंह से सीट हार गए।

सिरसा ने 2017 के उपचुनाव में एक बार फिर राजौरी गार्डन सीट से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला को 15,000 से अधिक मतों से हराया और आप के हरजीत सिंह को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।

आप के तत्कालीन विधायक जरनैल सिंह द्वारा 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट खाली करने के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

सिरसा ने चुनावी राजनीति की शुरुआत 2007 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव शिअद उम्मीदवार के रूप में लड़कर की और विजयी हुए।

सिरसा वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं और पूर्व में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव रह चुके हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments