scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशओडिशा में सरस्वती पूजा मनाई गई

ओडिशा में सरस्वती पूजा मनाई गई

Text Size:

भुवनेश्वर, दो फरवरी (भाषा) ओडिशा में रविवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और घरों में सरस्वती पूजा मनाई गई।

ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने प्रार्थना की कि देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान, खुशी, शांति और समृद्धि से भर दें।

माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ज्ञान की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से विद्यार्थियों का जीवन ज्ञान के प्रकाश से आलोकित हो। सभी का जीवन खुशी, शांति और समृद्धि से भरा हो।”

यह दिन पुरी में रथ यात्रा के लिए रथ बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत का भी प्रतीक है।

रंग-बिरंगे परिधान पहने विद्यार्थियों ने स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और कार्यालयों में देवी की पूजा-अर्चना की तथा सामुदायिक पूजा-अर्चना की।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments