तिरुवनंतपुरम, दो फरवरी (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केंद्रीय बजट 2025-26 में राज्य की कथित उपेक्षा को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का हमेशा ‘केरल विरोधी’ रुख रहा है।
माकपा के वरिष्ठ नेता एम. वी. गोविंदन और ई. पी. जयराजन ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट और बजट आवंटन के संबंध में राज्य के खिलाफ केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के विवादास्पद बयान की आलोचना की।
सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा केंद्रीय बजट की आलोचना किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुरियन ने कहा था कि यदि केरल केंद्र से अधिक धनराशि चाहता है तो राज्य को शिक्षा, बुनियादी ढांचे और समाज कल्याण के मामले में खुद को पिछड़ा घोषित करना चाहिए।
माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा ‘केरल विरोधी रुख’ अपनाया है।
उन्होंने कहा कि केरल मानव विकास सूचकांक, स्वास्थ्य, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में देश में अग्रणी रहा है।
माकपा के वरिष्ठ नेता ई.पी. जयराजन ने इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह स्वीकार करे कि भारत एक अखंड राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य को समान न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को केंद्रीय मंत्री के इस बयान के खिलाफ कड़ा विरोध जताना चाहिए कि केंद्रीय बजट आवंटन प्राप्त करने के लिए केरल को विकास के मामले में सभी क्षेत्रों में पिछड़ा होना चाहिए।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.