मुजफ्फर नगर (उप्र), दो फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को रविवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बंदला रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में शुभम के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि शुभम को पिछले महीने 21 वर्षीय एक महिला के साथ तीन लोगों द्वारा बलात्कार करके उसकी गला घोंटकर हत्या किये जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या के बाद उसके शव को जला दिया गया था।
सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में गत 31 जनवरी को दर्ज मामले में शुभम के साथ—साथ आशीष और दीपक सहित तीन लोगों को नामजद किया गया था। उन्होंने बताया कि आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शुभम और दीपक फरार थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस फरार दीपक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.