scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार ने रामनगर में भूमि अतिक्रमण की जांच के लिए समिति गठित की

कर्नाटक सरकार ने रामनगर में भूमि अतिक्रमण की जांच के लिए समिति गठित की

Text Size:

बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले में सरकारी जमीन के अतिक्रमण की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।

आरोप है कि एक राजनीतिक नेता ने रामनगर जिले के बिदादी में एक सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण कर रखा है।

बीते मंगलवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि रामनगर जिले के बिदादी में केथागनहल्ली के सर्वेक्षण संख्या 8, 9, 10, 16, 17 और 79 में अतिक्रमण की जांच के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बेंगलुरु क्षेत्रीय आयुक्त अमलान आदित्य विश्वास की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है।

समिति के अन्य सदस्यों में सर्वे बंदोबस्त और भूमि अभिलेख संयुक्त निदेशक निसार अहमद, अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त इस्लाउद्दीन गड्याल, तहसीलदार गणपति शास्त्री और तहसीलदार शीतल शामिल हैं।

समिति सभी भूमि अभिलेखों की समीक्षा करेगी और आवश्यकता होने पर दस्तावेजों को फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजेगी।

भाषा सुभाष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments