scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशबजट: आयुष मंत्रालय को 3,992.90 करोड़ रुपये का आवंटन

बजट: आयुष मंत्रालय को 3,992.90 करोड़ रुपये का आवंटन

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 2024-25 में 3,497.64 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) से बढ़ाकर 2025-26 के लिए 3,992.90 करोड़ रुपये कर दिया गया है यानी इसमें 14.15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड को 18.59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी के लिए फार्माकोपिया आयोग (पीसीआईएमएंडएच) को 21.96 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी के लिए फार्माकोपिया आयोग आयुष मंत्रालय के अधीन एक कार्यालय है। यह भारत में सभी आयुष दवाओं के परीक्षण के लिए एक अपीलीय प्राधिकरण है। यह फार्माकोपिया के रूप में प्रकाशित सभी आयुष दवाओं के लिए मानक भी निर्धारित करता है।

भाषा वैभव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments