नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि महाकुंभ में मची भगदड़ को कई दिन बीत गए, लेकिन अब तक मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं बताया गया है।
उन्होंने यहां सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल भारद्वाज के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ‘दलित विरोधी’ होने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार में दलित बच्चों को छात्रवृत्ति देने पर 25 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन उस पर 25 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केजरीवाल झूठे वादे करते हैं, लेकिन कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।
राहुल गांधी ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘महाकुंभ में भगदड़ मची और लोगों की मौत हुई, लेकिन आज तक यह नहीं बताया गया कि कितने लोग मरे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, मौनी अमवस्या के दिन मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आप प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘केजरीवाल पहले खंभे पर चढ़ गए और अब धड़ाम से नीचे गिर गए, वो अलग बात है।’’
उन्होंने केजरीवाल के पुराने चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया।
राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की तस्वीरें दिखाईं और कहा कि इस पार्टी में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उचित स्थान नहीं मिलता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘दलित विरोधी’ केजरीवाल ने दलित बच्चों को 25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी और उस संबंध में विज्ञापन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत-हिंसा है और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है। आरएसएस-भाजपा के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा-आरएसएस के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। इनका लक्ष्य आपका पैसा आपसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.