पणजी, एक फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट की सराहना की और कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगाने का कदम ऐतिहासिक है, जो मध्यम वर्ग को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगा, अधिक बचत और निवेश को बढ़ावा देगा।
सावंत ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत बजट 2025 का तहे दिल से स्वागत करता हूं।’’
सावंत ने कहा कि बजट में विकसित भारत के चार स्तंभों ‘नारी शक्ति, युवा शक्ति, अन्नदाता और गरीब कल्याण’ के तहत 10 व्यापक विकास उपायों की रूपरेखा दी गई है, जो एक मजबूत और समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कराधान, ऊर्जा क्षेत्र, शहरी विकास, खनन, वित्तीय विनियमन और निर्यात संवर्धन में बजट परिवर्तनकारी सुधार पेश करता है। यह पर्यटन-संचालित आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, जहाज निर्माण, मत्स्य पालन और नवाचार में निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी प्राथमिकता देता है।’’
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के प्रमुख दामोदर नाइक ने शनिवार को कहा कि 2025-26 का केंद्रीय बजट आर्थिक विवेक, मजबूत राजकोषीय प्रबंधन और समावेशी विकास के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नाइक ने कहा कि यह भारत के मजबूत वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करता है, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि गोवा जैसे राज्यों को दूरदर्शी नीतियों से अत्यधिक लाभ मिले।
नाइक ने कहा, ‘‘सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे के अनुमान को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.4 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया है, जो वित्त वर्ष 2025 में संशोधित 4.8 प्रतिशत से उल्लेखनीय सुधार दर्शाता है। यह जिम्मेदार शासन, कम उधार और सार्वजनिक वित्त पर बेहतर नियंत्रण को दर्शाता है। सकल कर राजस्व में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो मजबूत आर्थिक गतिविधि और प्रभावी कर प्रशासन को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि जीएसटी अनुपालन और प्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि ने राजकोषीय स्थिति को मजबूत किया है, जिसका लाभ गोवा जैसे राज्यों को मिला है।
नाइक ने कहा कि बजट में घोषित उपायों से न केवल देश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि भविष्य के विकास के लिए ठोस आधार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बजट में गोवा के पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, इसे राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किए जाने वाले 50 शीर्ष स्थलों में शामिल किया गया है। बुनियादी ढांचा, धरोहर पर्यटन और टिकाऊ पर्यटन प्रथाओं के लिए बढ़ी हुई धनराशि से गोवा की वैश्विक अपील और बढ़ेगी। नए उड़ान मार्गों सहित तटीय और हवाई संपर्क का निरंतर विस्तार, अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को आकर्षित करेगा, जिससे रोजगार और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।’’
भाषा अमित संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.