scorecardresearch
Friday, 31 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने हस्तशिल्प को जीएसटी से मुक्त करने की वकालत की

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने हस्तशिल्प को जीएसटी से मुक्त करने की वकालत की

Text Size:

रायपुर, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि हस्तशिल्प वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से मुक्त कर दिया जाना चाहिए।

पटेल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं।

शनिवार को संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह उनके (सरकार के) हाथ में है कि उन्हें क्या देना है और क्या नहीं देना है। मैं एक बात जरूर कहूंगी कि शिल्प पर जीएसटी हटाया जाना चाहिए।’’

राज्यपाल ने कहा कि गरीब महिलाओं को उनके काम करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, अपने परिवार को आगे बढ़ा रही हैं और अपने बच्चों को शिक्षित कर रही हैं। हालांकि सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें (महिलाओं को) काम के लिए बैंकों से जो पैसा चाहिए, वह ऐसे गरीब परिवारों को कम ब्याज (दर) पर दिया जाना चाहिए।’’

पटेल ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वे (सरकारें) यह (इस तरह के लाभ) नहीं देतीं, लेकिन हर साल इसमें थोड़ी वृद्धि की जानी चाहिए और भविष्य में इसे और बेहतर करने के प्रयास किए जाने चाहिए।’’

भाषा संजीव शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments