scorecardresearch
Wednesday, 26 February, 2025
होमदेशअर्थजगतआर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लगाया जा सकता है अनुमान

आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लगाया जा सकता है अनुमान

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.3 से 6.8 प्रतिशत रहने अनुमान लगाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन और उनके दल की लिखित आर्थिक समीक्षा 2024-25 आज यानी शुक्रवार दोपहर संसद में पेश की जाएगी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार, कमजोर विनिर्माण व निवेश के कारण भारत की जीडीपी के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो चार साल का निम्नतम स्तर है।

यह पिछले वर्ष की आर्थिक समीक्षा में अनुमानित 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि दर तथा भारतीय रिजर्व बैंक के 6.6 प्रतिशत के अनुमान से भी कम है।

केंद्रीय बजट से एक दिन पहले हर वर्ष पेश की जाने वाली आर्थिक समीक्षा चालू वित्त वर्ष के वृहद आर्थिक प्रदर्शन का व्यापक विवरण और अगले वित्त वर्ष की स्थिति कैसी रहेगी इस पर भी जानकारी देती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments