scorecardresearch
Thursday, 30 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में दो साल पहले हुए विस्फोट के मामले में नक्सली संगठन के दो सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में दो साल पहले हुए विस्फोट के मामले में नक्सली संगठन के दो सहयोगी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) छत्तीसगढ़ में 2023 में हुए आईईडी विस्फोट के अपराधियों को रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो सहयोगियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की मौत हो गई थी।

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकम के रूप में हुई है। वे दोनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) (माओवादी) के सदस्यों के सहयोगी थे और आईईडी विस्फोट करने में शामिल अपराधियों को रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान गरियाबंद जिले के बड़ेगुदरा गांव में 17 नवंबर 2023 को यह विस्फोट हुआ था।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान हुए आईईडी विस्फोट के मामले में एक और सफलता मिली है। एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के दो सहयोगियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।’’

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments