scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलअफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी

अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी

Text Size:

मेलबर्न, 27 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया में रहने वाले शरणार्थियों को लेकर बनी अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर वापसी करेगी और यहां बृहस्पतिवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ एकादश के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी ।

तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद यहां भागकर आये अफगानिस्तान के लोगों में से चुनकर यह टीम बनी है । आस्ट्रेलिया आने के बाद ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं ।

मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट के पहले दिन से पूर्व खेला जायेगा ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह पहला कदम है । यह काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि यह मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा ।’’

पुरूष क्रिकेट में आस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से द्विपक्षीय मैच नहीं खेलती है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका सामना करती है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments