scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेल‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ कप के दूसरे सत्र में भारत, श्रीलंका के दिग्गज शामिल होंगे

‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ कप के दूसरे सत्र में भारत, श्रीलंका के दिग्गज शामिल होंगे

Text Size:

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) चमिंडा वास, वेंकटेश प्रसाद जैसे भारत और श्रीलंका के कई दिग्गज आठ फरवरी को यहां खेले जाने वाले 2025 ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ में भाग लेकर अपने गौरवशाली दिनों की झलक दिखाने की कोशिश करेंगे।

उनके अलावा इरफान पठान, यूसुफ पठान और अजंता मेंडिस जैसे कुछ जाने-पहचाने नाम भी इस कार्यक्रम में नजर आएंगे।

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज जीआर विश्वनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानवता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि सच्ची महानता उन रनों में नहीं है जो हम बनाते हैं, बल्कि उन जिंदगियों में है जिन्हें हम प्रभावित हैं। मेरे खेल के दिनों में हम अपने राष्ट्र के गौरव के लिए खेलते थे। इस मैच में हम मानवता के गौरव के लिए खेलेंगे।’’

पिछले साल (2024) जब ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ के पहले सत्र को खेला गया था तब दोनों टीमों की कप्तान महान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने टीम की कप्तानी की थी। इन दोनों टीमों में सात देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments