लेह (लद्दाख), 26 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने रविवार को यहां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की पुरुष आइस हॉकी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।
सोमवार को होने वाला फाइनल पिछले साल के स्वर्ण पदक दौर के मैच का दोहराव होगा जिसमें भारतीय सेना शूटआउट में विजेता रही थी।
भारतीय सेना ने मेजबान लद्दाख को 2-1 से हराया जबकि आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश को 3-1 से हराया।
महिला आइस हॉकी के पदक सोमवार को लीग मैच के आखिरी सेट के बाद तय होंगे। आईटीबीपी और लद्दाख की लड़कियां शीर्ष दो स्थानों के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
इस बीच खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के पहले चरण में मेजबान लद्दाख के लिए नतीजे मिले जुले रहे जबकि महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
महाराष्ट्र आठ पदक (दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा।
कुल चार पदकों (दो स्वर्ण और दो रजत) के साथ लद्दाख पदक तालिका में तमिलनाडु के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
