scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए नयी नीति बनायेंगे: हिमाचल के मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए नयी नीति बनायेंगे: हिमाचल के मुख्यमंत्री

Text Size:

शिमला, 26 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जाने वाले राज्य के दल को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक नयी नीति पेश करेगी।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य का 200 सदस्यीय दल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले खेलों में भाग लेगा।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बुनियादी खेल संरचना विकसित की जा रही है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में खिताब या पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, की ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये से बढ़कर पांच करोड़ रुपये कर दिये गये है। इसी तरह रजत पदक (दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये) और कांस्य (एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये) पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार राशि में बढोतरी की गयी है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments