scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशमहाकुंभ: डीजीसीए ने एयरलाइन से प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने को कहा

महाकुंभ: डीजीसीए ने एयरलाइन से प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा है।

स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस प्रयागराज के लिए अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं।

हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जनवरी में 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, जिससे प्रयागराज के लिए देश भर से हवाई संपर्क बढ़कर 132 उड़ानों का हो गया है।

शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नियामक ने कहा कि मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए एयरलाइन से उड़ानों की संख्या बढ़ाकर क्षमता बढ़ाने तथा किराए को तर्कसंगत बनाने का आग्रह किया गया है।

भाषा

शुभम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments