scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशएसकेएम ने 'मांगें' पूरी न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

एसकेएम ने ‘मांगें’ पूरी न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को कहा कि अगर एनपीएफएएम को खत्म करने सहित उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह देशव्यापी आंदोलन करेगा।

किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यह आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर 2020-21 के विरोध प्रदर्शनों से भी बड़ा होगा।

किसान संगठन कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचे (एनपीएफएएम) को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने और ऋण माफी की मांग कर रहे हैं।

एसकेएम ने कहा कि उसने शनिवार को यहां आयोजित अपनी राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में किसानों के संघर्ष को तेज करने का फैसला किया।

एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी लंबित मांगों के समाधान के लिए, 2020-21 में दिल्ली की सीमाओं पर हुए ऐतिहासिक किसान संघर्ष से भी बड़े पैमाने पर देशव्यापी संघर्ष की आवश्यकता है।’’

इसने कहा कि एसकेएम की छह सदस्यीय समिति एसकेएम (एनपी)-केएमएम के साथ समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेगी, ‘‘बशर्ते मांगों पर विशेष रूप से एनपीएफएएम पर मुद्दा आधारित एकता हो।’’

इन मंचों के साथ समन्वय बैठक 12 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments