scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशदिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले उपराज्यपाल के ‘जलपान’ में कई अतिथि शामिल हुए

दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले उपराज्यपाल के ‘जलपान’ में कई अतिथि शामिल हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मेजबानी में शुक्रवार को राज निवास में पारंपरिक जलपान (ऐट होम) का आयोजन किया गया जिसमें विदेशी राजनयिकों, सैन्य अधिकारियों, नौकरशाहों, पद्म पुरस्कार विजेताओं, छात्रों, स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा कई अन्य अतिथि शामिल हुए।

राज निवास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख रक्षाध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी अतिथियों में शामिल थे।

बयान में कहा गया है कि भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि, कुलपति, नागरिक समाज के सदस्य, खिलाड़ी, पैरालिंपियन, स्वच्छाग्रही, दिव्यांगजन और कलाकार भी इसमें शामिल हुए।

उपराज्यपाल और उनकी पत्नी संगीता सक्सेना ने जलपान कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का अभिवादन किया। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments