नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे और मसौदा विधेयक के बारे में अपनी आपत्तियां बताएंगे।
भाजपा नेता जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त समिति ने विपक्षी नेताओं द्वारा व्यक्त की गई आपत्तियों के बाद मसौदा कानून के खंड-दर-खंड पर विचार-विमर्श के कार्यक्रम को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया।
समिति अब सोमवार को विधेयक पर विस्तार से विचार करेगी।
मीरवाइज के अलावा समिति शुक्रवार को ‘लॉयर्स फॉर जस्टिस’ समूह के विचार भी सुनेगी।
समिति का संशोधित कार्यक्रम बृहस्पतिवार देर रात प्रसारित किया गया।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.