scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशकार्यवाहक प्रधानाचार्य व बिचौलिया रिश्वत लेते हाथ गिरफ्तार

कार्यवाहक प्रधानाचार्य व बिचौलिया रिश्वत लेते हाथ गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर 23 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को जयपुर में नेवटा के रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य और ई मित्र संचालक को एक छात्र से 25000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने एक बयान में बताया कि परिवादी की ओर से ब्यूरो में शिकायत दी गई कि बी.एड (बेचलर ऑफ एजुकेशन) के प्रेक्टिकल में फेल नहीं करने व बी.एड के तहत प्रथम वर्ष की इंटर्नशिप के लिए कॉलेज कार्यमुक्ति प्रमाण-पत्र देने के एवज में 42,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर पिछले छह महीने से परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद बृहस्पतिवार को दल ने नेवटा के रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार ढाका और बिचौलिए ई-मित्र संचालक श्योजीराम चौधरी को परिवादी से 25000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments