scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतखाद्य सुरक्षा नियामक ने पतंजलि फूड्स को लाल मिर्च पाउडर के एक बैच को वापस मंगाने को कहा

खाद्य सुरक्षा नियामक ने पतंजलि फूड्स को लाल मिर्च पाउडर के एक बैच को वापस मंगाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने कंपनी को खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप न होने के कारण पैक किए गए लाल मिर्च पाउडर के एक खास बैच को वापस मंगाने का निर्देश दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने 13 जनवरी को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा नियामक ने ‘‘खाद्य सुरक्षा और मानक (संदूषक, विषाक्त पदार्थ और अवशेष) विनियम, 2011 का अनुपालन न करने के कारण पतंजलि फूड्स को बैच संख्या – एजेडी2400012 के शामिल खाद्य (यानी लाल मिर्च पाउडर (पैक) के पूरे बैच को वापस बुलाने का निर्देश दिया है।’’

वर्ष 1986 में बनी, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की फर्म, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) भारत की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) शीर्ष कंपनियों में से एक है।

कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और एफएमसीजी और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला आदि जैसे विभिन्न ब्रांडों के तहत उत्पाद बेचती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments