जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाएं आधी आबादी जबकि बच्चे भविष्य की नींव हैं और उनके विकास व सशक्तिकरण से ही देश-प्रदेश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने, उनका बेहतर स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
शर्मा जयपुर में ‘सशक्त नींव-उज्ज्वल भविष्य’ की थीम पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को सशक्त बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग महत्वपूर्ण कड़ी है और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभागीय योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी, पारदर्शिता और निष्ठा से काम करते हुए योजनाओं का लाभ धरातल तक सुनिश्चित करें, साथ ही नवीनतम तकनीक एवं नवाचारों से खुद को अपडेट रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 43 लाख बच्चों और महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वन स्टॉप सेंटर, सखी केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन योजना, वर्क फ्रॉम होम योजना, शिक्षा सेतु योजना, अमृता हाट योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि काली बाई भील उड़ान योजना को पूर्ण पारदर्शिता से लागू कर पात्र लाभार्थी किशोरियों को समय पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएं।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की गई है, जिसमें बालिका के प्रारंभिक से स्नातक तक स्तर की शिक्षा पूरी करने तक एक लाख की सहायता राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और विभागीय रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि से लगभग 1.50 लाख महिला लाभान्वित हुई हैं। भाषा कुंज पृथ्वी पवनेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.