scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशओडिशा के भितरकनिका में मगरमच्छों की संख्या में मामूली वृद्धि

ओडिशा के भितरकनिका में मगरमच्छों की संख्या में मामूली वृद्धि

Text Size:

केन्द्रपाड़ा (ओडिशा), 23 जनवरी (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में रामसर आर्द्रभूमि स्थल स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में मगरमच्छों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

राजनगर मैंग्रोव (वन्यजीव) वन प्रभाग के सहायक वन संरक्षक मानस दास ने कहा कि हालांकि मगरमच्छों की संख्या में हुई वृद्धि मामूली है, लेकिन इनकी संख्या में वृद्धि इस बात का संकेत है कि राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल आवास स्थान बन गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भितरकनिका नदी प्रणाली और महानदी डेल्टा क्षेत्र के जलाशयों में गणना करने पर मगरमच्छों की संख्या 1,826 थी जबकि पिछले वर्ष इनकी संख्या 1,811 पायी गयी थी।

उन्होंने कहा कि गणना दिन और रात दोनों समय में की गई। उन्होंने कहा कि अनुकूल जलवायु परिस्थितियों जैसे कि साफ और धूप वाला मौसम, जलाशयों में दिन और रात में कम तापमान और अनुकूल प्रवाह की स्थिति के कारण गणना के काम में कोई परेशानी नहीं हुई।

भाषा

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments