रांची, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि झारखंड सरकार पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी मीर ने संवाददाताओं से कहा, “झारखंड में गठबंधन सरकार ईमानदारी से काम करेगी और हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने महिलाओं को मईयां सम्मान योजना के तहत 1,000 रुपये के बजाय 2,500 रुपये की मासिक सहायता देने का वादा किया। सरकार बनते ही हमने इसे लागू कर दिया। यह योजना अब देश में एक ‘मॉडल’ के रूप में देखी जा रही है।”
मीर बृहस्पतिवार को देवघर में कांग्रेस के ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस सचिव और पार्टी के झारखंड मामलों के सह-प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद भी उनके साथ थे।
झारखंड सरकार में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीर ने कहा, “पार्टी की ओर से दी गई कुछ गारंटी आगामी बजट में शामिल की जाएंगी, जबकि कुछ अन्य आने वाले दिनों में पूरी की जाएंगी। इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 2025 में अपने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है। पार्टी में सभी रिक्तियों-चाहे वे जिलों में हों, ब्लॉक में हों या मंडल में हों, उन्हें भरा जाएगा।”
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.