scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशशिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को अच्छा आचरण करने की हिदायत दी

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को अच्छा आचरण करने की हिदायत दी

Text Size:

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को सरकारी शिक्षकों को अच्छे आचरण का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी तरह का अमर्यादित आचरण करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा।

मंत्री ने यह टिप्पणी चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका के कथित अश्लील वीडियो के संदर्भ में की।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘वे (ऐसी अमर्यादित हरकतें करने वाले शिक्षक) अपनी हरकतों से बाज आयें… नहीं तो आपके बेटे-बेटी और आप सब भूखों मरेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (आरोपी शिक्षक और शिक्षिका) बर्खास्त कर दिया गया है। आगे भी इस प्रकार की घटनाओं पर बर्खास्त करने की कार्रवाई करेंगे।’’

चित्तौड़गढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका के कथित अश्लील वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

भाषा कुंज पृथ्वी संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments