scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस से पहले त्रिपुरा में अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले त्रिपुरा में अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, 22 जनवरी (भाषा) अगरतला में गणतंत्र दिवस से पहले एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के खगराछारी जिले के रहने वाले समाजप्रिय चकमा को मंगलवार रात शहर के एडी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श पल्ली स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ (सदर) देबप्रसाद रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उसके पास से तीन कारतूसों के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई। उसके पास से कुल 2.21 लाख रुपये के भारतीय नोट और 25,000 रुपये के बांग्लादेशी नोट भी जब्त किए गए।’’

उन्होंने बताया कि चकमा ने खुद को भारतीय नागरिक बताकर आदर्श पल्ली में एक घर किराए पर लिया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर किराए के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान वह घर में अकेला था। पासपोर्ट अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले तीन-चार महीनों से यहां रहने के उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

पश्चिमी त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने कहा कि हथियारबंद बांग्लादेशी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा के तहत विशेष छापेमारी की जा रही है। अगरतला में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments