scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलएसए20 के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा एमआई केपटाउन

एसए20 के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा एमआई केपटाउन

Text Size:

डरबन, 22 जनवरी (भाषा) किंग्समीड में डरबन सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद एमआई केपटाउन ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहली बार जगह पक्की करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।

एमआई केपटाउन को इस मैच से दो अंक मिले जिससे वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज पार्ल रॉयल्स की बराबरी पर पहुंच गया है। रॉयल्स हालांकि अधिक मैच जीतने के कारण पहले स्थान पर बना हुआ है।

इस बीच, मंगलवार को रद्द हुए मैच के बाद डरबन सुपर जाइंट्स की टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद जब 11 ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments