scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकर्नाटक: रायचूर में वाहन दुर्घटना में तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौत

कर्नाटक: रायचूर में वाहन दुर्घटना में तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौत

Text Size:

रायचूर (कर्नाटक), 22 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के रायचूर जिले में बुधवार तड़के एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संस्कृत पाठशाला के छात्र वाहन में सवार होकर नरहरि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हम्पी जा रहे थे उसी दौरान सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास यह हादसा हुआ।

छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचेंद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है, हादसे में चालक शिवा (24) की भी मौत हो गई। घायल हुए 10 लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंधनूर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को शवगृह में पहुंचाया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments