scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशविधानसभा चुनाव के कारण तीन से पांच फरवरी और आठ फरवरी को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी

विधानसभा चुनाव के कारण तीन से पांच फरवरी और आठ फरवरी को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है।

दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ‘शुष्क दिवस’ ​​घोषित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘यह आदेश दिया जाता है कि तीन फरवरी को शाम छह बजे से पांच फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन आठ फरवरी को शुष्क दिवस रहेगा।’’

भाषा आशीष रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments