scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमोदी बुधवार को दिल्ली में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

मोदी बुधवार को दिल्ली में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को दिल्ली भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी के ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे।

‘नमो ऐप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि मोदी बुधवार को दोपहर एक बजे पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

चहल ने बताया कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सभी 256 वार्ड के 13,033 बूथ के पार्टी कार्यकर्ता वीडियो कॉल के जरिये प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे। चहल ने बताया कि उनमें से कुछ को मोदी के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलेगा।

भाषा अमित आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments