scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदिल्ली चुनाव: पप्पू यादव ने केजरीवाल पर 11 साल के कुशासन का आरोप लगाया

दिल्ली चुनाव: पप्पू यादव ने केजरीवाल पर 11 साल के कुशासन का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने मंगलवार को बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और चौपट होती सार्वजनिक सेवाओं का हवाला देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 11 साल के कुशासन का आरोप लगाया।

पप्पू यादव ने बादली विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुरा और स्वरूप नगर इलाकों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र यादव के साथ दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया।

उन्होंने 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस की विरासत पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से देवेंद्र यादव का समर्थन करने का आग्रह किया।

वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतने वाले पप्पू यादव ने कहा, ‘‘केजरीवाल की सरकार ने रिकॉर्ड उच्च बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, खराब शिक्षा व्यवस्था और चौपट स्वास्थ्य सुविधा के साथ दिल्ली को विफल कर दिया है।’’

कांग्रेस के एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘देवेंद्र यादव की जीत से क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि बहाल होगी।’’

दिल्ली विधानसभा का चुनाव पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments